Posts

Showing posts from July, 2021

तेरा आशिक दीवाना : सुपरहिट सांग शीघ्र रिलीजिंग की तैयारी में

Image
 Tera Aashiq Deewana  एक तू ही मेरा यार के बाद एक बार फिर डॉक्टर राखी सिंह और लवलेश रजक की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार लवलेश रजक के साथ डॉक्टर राखी सिंह के “Ek Tu Hi Mera Yaar” की बम्पर सफलता के बाद एक बार फिर से ये जोड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं।इस बार फिर ये जोड़ी रफीक शाह के गाये गाने "Tera Aashiq Deewana " मे साथ नजर आयेगें जिसे Ros Lovelesh Films  के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ( https://youtu.be/rzwntWyN61w )पर 27/07/2021 को प्रसारण किया जायेगा। विडियों को Riya Lovelesh Rajak जी ने प्रोड्यूस किया हैं, वही अभिनय मे एक बार फिर लवेलेश रजक और डॉक्टर राखी सिंह अपना दम दिखायेगें, वही बात अगर गाने की की जाये तो इस  गाने के लिरिक्स और अपनी आवाज दी हैं रफीक शाह ने, गाने के म्युजिक को कम्पोज किया हैं दानिश अली ने गाने की मिक्सिंग मास्टरिंग का काम मुंबई और मुंबई के देवेन जी ने किया हैं। इस ऑफिसियल सांग के डॉयरेक्टर DOP के तौर पर पुष्कर साहू, creative Director के तौर पर सुमित Basaiwala ,concept डॉक्टर राखी सिंह ने बेहतरीन काम किया हैं,विडियों मे मेकअप अर्टिस्ट के तौर पर श्रिवा तिवार...