हरियाणवी सुपरहिट कवरसांग

 हरियाणवी सांग से डेब्यू करेंगे ओम् साईं-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक #रोस लवलेश फिल्म्स फुल आन इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हरियाणवी कवरसांग से फिल्म् इंडस्ट्री में कदम रखेंगे ओम् साईं, कुछ प्रमुख छाया चित्र जो कवरसांग से रिलेटेड है.















 उनके कवरसांग का पोस्टर शीघ्र ही रिलीज होने वाला है गाने में अभिनय किया है डा. राखी सिंह और ओम् साईं ने जो कि विभिन्न लोकेशन में बहुत ही बेहतर ढंग से फिलमाया गया है . कोरियोग्राफी भी बड़े ही बेहतरीन ढंग से किया है डा. राखी सिंह ने, जिसमें अफ्रीका के भी आर्टिस्ट ने भाग लिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये कवरसांग हरियाणवी एक्टर #अजय हुडा जी द्वारा सजेस्ट किया गया है. जिन्होने ओरिजिनल गाने पर अभिनय किया है. और इसे करोड़ों लोगों ने देखा तथा लाखों लोगों द्वारा कमेंट किया गया है.



इस कवर सांग को प्रोड्यूज और डारेक्ट किया है #रिया लवलेश जी ने इससे पहले भी लवलेश जी के द्वारा कईं कवरसांग पर अभिनय भी किया जा चुका है.

किड्स माडल ओम् साईं ने विभिन्न शो के द्वारा दिल्ली और मुम्बई के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं और उसमें पुरस्कृत भी हो चुकें है. और इस कवरसांग को लेकर वो काफी उत्साहित भी है. 

बहुत जल्द ही कवरसांग का पोस्टर रिलीज किया जायेगा और इसके बाद कवरसांग जो कि आपको इंटरटेनमेंट करेगा.


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Haryanvi superhit cover Song 2020

Dr. Rakhi Singh Height, Age, Boyfriend, Biography, Family & More

Inside story of "Ros lovelesh FILMS" (Full on Entertainment)