Posts

Showing posts from June, 2021

रोमांटिक कमेस्ट्री से भरा लवलेश और Dr. राखी सिंह - सिंगर गुंजन मिश्रा का गाना हुआ हुआ 200000 (दो लाख) के पार

Image
 "एक तू ही मेरा यार" यूट्यूब मे हुआ सूपरहिट,महज दो दिन मे लाखो दर्शको ने किया पसंद Ros Lovelesh Films के बैनर तले बनकर तैयार ऑफिसियल सांग "एक तू ही मेरा यार" जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ दर्शकों ने देखते ही देखते गाने को ट्रेडिंग पर ला दिया,दर्शकों के प्यार की बदौलत गाने को महज दो दिन मे ही एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखकर सूपरहिट कर दिया हैं। गाने मे रायपुर की गुंजन मिश्रा व बुरहानपुर के मो. रफीक शाह ने अपनी सुरीली आवाज दी हैं वही गाने रायपुर के RKX Music स्टुडियों मे रिकार्ड किया गया था,ये गाना जिस तरह से यूट्यूब मे काफी तेजी से वायरल हो रहा है जल्द ही एक मिलियन के आकड़े को पार कर सकता हैं,वही गाने मे अभिनय की बात करे तो रीवा(दिल्ली) के लवलेश रजक व अंम्बिकापुर की डॉ राखी सिंह ने अपने शानदार अभिनय से गाने मे चार चांद लगा दिये हैं। गाने का निर्देशन पुष्कर साहू ने किया है। गाने मे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अंजली पाण्डेय ने काम किया हैं व गाने के कैटरिंग पार्टनर राहुल फैसिलिटीज मैनेजमेंट हैं।कॉन्सेप्ट डॉक्टर राखी सिंह का हैं। गाने के बारे मे गाने के निर्माता रियालवल...