रोमांटिक कमेस्ट्री से भरा लवलेश और Dr. राखी सिंह - सिंगर गुंजन मिश्रा का गाना हुआ हुआ 200000 (दो लाख) के पार
"एक तू ही मेरा यार" यूट्यूब मे हुआ सूपरहिट,महज दो दिन मे लाखो दर्शको ने किया पसंद
Ros Lovelesh Films के बैनर तले बनकर तैयार ऑफिसियल सांग "एक तू ही मेरा यार" जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ दर्शकों ने देखते ही देखते गाने को ट्रेडिंग पर ला दिया,दर्शकों के प्यार की बदौलत गाने को महज दो दिन मे ही एक लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखकर सूपरहिट कर दिया हैं। गाने मे रायपुर की गुंजन मिश्रा व बुरहानपुर के मो. रफीक शाह ने अपनी सुरीली आवाज दी हैं वही गाने रायपुर के RKX Music स्टुडियों मे रिकार्ड किया गया था,ये गाना जिस तरह से यूट्यूब मे काफी तेजी से वायरल हो रहा है जल्द ही एक मिलियन के आकड़े को पार कर सकता हैं,वही गाने मे अभिनय की बात करे तो रीवा(दिल्ली) के लवलेश रजक व अंम्बिकापुर की डॉ राखी सिंह ने अपने शानदार अभिनय से गाने मे चार चांद लगा दिये हैं। गाने का निर्देशन पुष्कर साहू ने किया है। गाने मे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अंजली पाण्डेय ने काम किया हैं व गाने के कैटरिंग पार्टनर राहुल फैसिलिटीज मैनेजमेंट हैं।कॉन्सेप्ट डॉक्टर राखी सिंह का हैं। गाने के बारे मे गाने के निर्माता रियालवलेश रजक जी ने बात करते हुये दर्शको के प्यार के आभार ज्ञापित किया हैं और उन्होनें अपने माता-पिता सहित सभी बड़ों व साथी टीममेम्बर्स की कड़ी मेहनत और लगन को इस सफलता का कारण बताया हैं।उन्होनें कहा वह लगातार एल्बम को लेकर काम कर रहे थे और कड़ी मेहनत के बाद अब जाकर सफलता हासिल हुयी हैं।
वही गाने के निर्माता की बात करे तो रिया लवलेश रजक पेशे से रोस लवलेश लॉजिस्टिक्स और रोस लवलेश फैशन के नाम की कम्पनियों के मालिक हैं,रोस लवलेश फिल्म्स जिनकी तीसरी कम्पनी हैं जिनके बैनर तले ये गाना तैयार किया गया हैं।वही अपने बिजनेस के साथ साथ रिया लवलेश रजक लॉकडाउन कोविडकाल मे हजारों लोगो की सेवा की बजह से भी चर्चा मे बने रहते हैं।ऐसे मे "एक तू भी मेरा यार" गाने के माध्यम से लवलेश रजक के जीवन का कला से जुड़ा दूसरा पहलू भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैं। गाने को देखने के लिये यूट्यूब पर सर्च करे "Ros Lovelesh Films" और इस गाने का आनंद ले।
रोस लवलेश फिल्म की ओनर रिया रजक ने माता पिता (श्री लक्ष्मण सिंह और बबिता देवी सिंह जी को आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हें बधाई के साथ साथ धन्यवाद भी प्रेषित किया, इसके साथ ही लवलेश रजक के माता पिता ( राज बिहारी जी) से आशीर्वाद प्राप्त कर गाने का सेलिब्रेशन किया. इस बात को लेकर टीम में काफी प्रसन्नता और उत्साह है. टीम के सभी मेम्बर ने एक दूसरे को भी बधाई दी.
Comments
Post a Comment