एक कहानी ( Ek kahani) कवर सांग पोस्टर, टीज़र, और फुल सांग रिलीजिंग डेट


आज शाम 26 जून शुक्रवार 2020 को शाम 5 बजे आएगा रोस लवलेश फिल्म्स के बैनर तले निर्मित कवर सांग #एक_कहानी का पोस्टर

लोस लवलेश फिल्म्स के बैनर तले दर्शकों के प्यार और सपोर्ट को देखते हुये, एक बार फिर से एक कवर सांग बनकर तैयार हैं जिसके पोस्टर को आज शाम पाँच बजे प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसियल फेसबुक पेज के साथ ही लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकाशित किया जायेगा, वही बात करे,गाने के टीजर की तो गाने का टीजर आगामी  मंगलवार वही पूरा सांग आगामी शुक्रवार को आफिसियल यूट्यूब चैनल #रोस_लवलेश_फिल्म्स पर रीलीज किया जायेगा।


बात करे गाने की स्टारकास्ट की तो गाने मे एक बार फिर सोना द्विवेदी और लवलेश जी की शानदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों मे आग लगाने को तैयार हैं, इस जोड़ी को आप इससे पहले #सुपरहिट रही फिल्म #कबीरसिंह के कवर सांग #बेखयाली मे देख चुके हैं, लेकिन इस गाने मे दोनो की जबरजस्त केमेस्ट्री निश्चित ही एक नया टेस्ट देने के लिये पूरी तरह तैयार हैं, बस जरूरत हैं तो दर्शकों के प्यार की।

बात करे कवर सांग की तो ओरिजिनल सांग दुनिया की टॉप म्युजिक कम्पनियों मे शुमार #टी-सीरीज म्युजिक लेवल के अन्तर्गत गीतकार/संगीतकार गजेन्द्र वर्मा के एलबम #फ्राम_लास्ट_टु_फाउण्ड के गाने #एक_कहानी का कवर हैं,जो #हेलिना_के और गजेन्द्र वर्मा पर फिल्माया गया है, जिसे डायरेक्ट किया हैं शानदार डायरेक्टर विक्रम सिंह हैं, वही प्रोड्यूस किया हैं, वर्च्युअल प्लैनेट प्रोडक्शन के संजय कुकरेजा ने।


वही बात करते हैं रोस लवलेश फिल्म्स के कवर सॉंग की बात करे तो इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया रोस लवलेश फिल्म्स की ऑनर #रिया_लवलेश_रजक जी ने, अभिनय किया हैं सोना द्विवेदी व लवलेश रजक जी ने, गाने मे डीओपी और एडिटिंग की हैं, #एमजे और #राहुल_डिओपी ने वही #शिवा_पाठक ने लाईन प्रोड्यूसर के तौर काम किया हैं, वही गाने के फिल्मांकन की बात करे तो स्टोरी कॉन्सेप्ट पर काम किया हैं #अनुपम_अनूप ने, प्रमोशनल पार्टनर के तौर पर श्रीवेन्द्र त्रिपाठी लगातार डिजिटली प्रमोशन कर रहे है।

गाने के फिल्मांकन मे वॉडरोब कर्टेसी wardrobe courtesy सीधी के #प्रतीक_मेंस_वेयर व लोकेशन पार्टनर के रूप मे अमरप्रेम पैलेस सीधी के अनिल सिंह का सहयोग शानदार रहा, वही अभय सिंह डैनिहा का गाने के फिल्मांकन मे विशेष सहयोग रहा, जिसके लिये पूरी रोस लवलेश फिल्म्स की टीम इन सबकी आभारी हैं।

आलेख:- अनुपम अनूप
संग्रहण :- श्रीवेन्द्र त्रिपाठी।

Comments

Popular posts from this blog

Inside story of "Ros lovelesh FILMS" (Full on Entertainment)

Dr. Rakhi Singh Height, Age, Boyfriend, Biography, Family & More

Haryanvi superhit cover Song 2020